जौनपुर। पत्रकार उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण घोटाला एवं सिरकोनी बाजार (इजरी) की भीषण डकैती काण्ड के अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सत्याग्रह आन्दोलन शनिवार को 993वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर सत्याग्रह आन्दोलनकारी यशवन्त गुप्त ने बताया कि यह आन्दोलन जांच के मुख्य बिन्दुओं पर कायम रहते हुए समस्या के निस्तारण तक जारी रहेगा। यह भी बताया कि 9 अगस्त 2021 से यह आन्दोलन चलाया जा रहा है। आन्दोलन के समर्थन में विजय बहादुर सिंह, विजय प्रकाश मिश्र, अमरेन्द्र श्रीवास्तव, बिहारी लाल यादव, अमरेश पाण्डेय, राम नगीना यादव, उपेन्द्र श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश मिश्र, राम बहाल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News