संगत जी मंदिर प्रांगण में हुआ रामकथा
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के शाह पंजा मोहल्ला संगत नगर स्थित संगत जी मंदिर प्रांगण में पावन श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। कथा व्यास दुर्गविजय मिश्र के कथा व प्रवचन से भक्त गण भाव—विभोर हो उठे। कथा प्रारम्भ करते हुए कहा सबसे पहले तुलसीदास जी की वंदना की गयी। उसके बाद अवध की सुंदरता के बारे में बताया गया। साथ ही कहा कि मर्यादित रहकर हमे सबके साथ उत्तम आचरण करना चाहिए, क्योंकि राम कथा हम सबको यह सिखाती है। मर्यादा में रहकर कैसे सबके साथ उत्तम आचरण करें, यही प्रभु श्रीराम चन्द्र जी की सच्ची भक्ति होगी। कार्यक्रम में अनिल मोदनवाल, शिवेंद्र मोदनवाल, भुवनेश्वर मोदनवाल, प्रहलाद मोदनवाल, चंदन मोदनवाल, प्रवेश मोदनवाल, दीपक मिश्रा, ओम प्रकाश मोदनवाल, सुनीता अग्रवाल, ओम अन्नपूर्णा गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments