#JaunpurLive : दिवंगत पत्रकार को साथियों ने किया याद



मीडिया ऑफिस पर पत्रकारों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धाजंलि
 खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत खेतासराय स्थित मीडिया कार्यालय पर गुरुवार की शाम मीडिया कार्यालय पर पत्रकार रिंकू श्रीवास्तव की तीसरी पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान उनके व्यक्तित्व और कृत्यों को याद किया गया। बता दें कि पत्रकार रिंकू श्रीवास्तव क्षेत्र के फरीदपुर जैगहा गांव निवासी थे मीडिया क्षेत्र में काफी नाम रोशन किया। कोविड महामारी में कोविड को चपेट में आने से उनका निधन हो गया था। इस दौरान उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ संवाददाता आनंद सिंह ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र के रिंकू जी एक मुकाम हासिल किये थे। वह बेहद मिलनसार थे। रिंकू जी का असमय जाना कष्टकारी है। पत्रकार अज़ीम सिद्दीकी ने कहा कि कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाले पत्रकार साथी की कमी जीवनभर खलती रहेगी, यह मीडिया जगत में पत्रकारों के लिए अपूर्ण क्षति है जिसकी भरपाई नहीं कि जा सकती है। इस दौरान लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार श्याम चन्द्र यादव, विवेक श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, राकेश शर्मा, प्रेम यादव, रिशु श्रीवास्तव सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534