चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित मां शीतला चौकियां धाम में नवमी तिथि पर बड़े ही धूमधाम से ध्वजा शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में हाथ में ध्वजा लिये चौकियां धाम मन्दिर पर सैकड़ों महिला—पुरुष युवाजन पहुंचे। शोभायात्रा में युवाजन आगे ध्वज पताका लिए नाचते गाते हुए चल रहे थे जो शीतला चौकियां धाम मंदिर, बड़ागर डीह बाबा मंदिर, काल भैरवनाथ मन्दिर, काली मंदिर, हनुमान मंदिर में कलश दीप प्रज्ज्वलित करके मन्दिर के शीर्ष पर ध्वजा पताका फहराये। शीतला माता मंदिर में बड़े ही विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सैकड़ों भक्तों ने हवन पूजन कर सुख, शांति, समृद्धि, धन, यश, वैभव की कामना किया। इस अवसर पर शीतला चौकियां धाम मन्दिर महंत विवेकानन्द पण्डा, ब्राम्हण समाज के पुरोहित महंत विनय त्रिपाठी, सचिन गिरी, आकाश गिरी, विनय गिरी, प्रवीण पंडा, अनिल साहू, आदर्श त्रिपाठी, सुजीत त्रिपाठी, आनन्द त्रिपाठी, निराले गिरी, पवन दूबे, विनय माली, मोनी पंडा, राहुल मोदनवाल, विजय पंडा, आशीष माली मौजूद रहे जहां चौकियां चौकी प्रभारी इंचार्ज निखिलेश तिवारी अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों सहित अन्य शोभायात्रा में डटे रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News