जौनपुर। इण्डिया बुलियन एण्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन के जिला सेक्रेटरी मधुसूदन बैंकर ने बताया कि संगठन ने वर्तमान स्थिति में आम ग्राहकों से अपील किया है कि जिन लोगों को आगे शादियों या अपनी बचत या अपने खुद के लिए ज्वेलरी खरीदनी है या भविष्य में खरीदने की योजना बना रहे हैं, उन सभी के लिए अभी इन बढ़े हुए भाव में भी ज्वेलरी खरीदना उचित रहेगा। जैसा विश्व के अनेक देशों में युद्ध का माहौल बन रहा है तथा बड़े-बड़े देशों द्वारा स्वर्ण की खरीद की जा रही है। ऐसे में भविष्य में सोना का दाम काफी बढ़ जाने की उम्मीद है। युवा ग्राहकों से भी संगठन ने अपील किया कि अपनी कमाई का कुछ हिस्सा एसेट के रूप में ज्वेलरी में जरूर निवेश करें। यह भविष्य में बहुत काम आने की वस्तु है। किसी भी विषम परिस्थितियों में सोने में निवेश काम आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय कंज्यूम बढ़ रहा है तथा विश्व में डॉलर की जगह आज बड़े-बड़े देश सोने के भंडार को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। ऐसे में भविष्य में सोना और चांदी अत्यधिक बलवान दशा में होंगे और आम आदमी की पहुंच से कहीं न कहीं दूर हो जाएंगे लेकिन फिर भी आपको इसके लिए अपने परंपरागत ज्वेलर्स के साथ आप ज्वेलरी खरीदी कर सकते हैं। श्री बैंकर ने का कि सोना खरीदने का नियम यह है कि बेस रेट + 3% जीएसटी+ लेबर। भारत सोने की चिड़िया थी। वह इसीलिए थी, क्योंकि हर घर में सोना था। हर महिला अपने पति के बाद सबसे ज्यादा भरोसा अपने स्वर्ण पर करती है, इसलिए इस भरोसे को हमेशा सर्राफ ने सिद्ध भी किया है। हमेशा हर भाव में संगठन ने आपसे खरीदी करने का आग्रह किया है और जब-जब आपने किसी भाव में भी खरीदा है उसका आपको भरपूर रिजल्ट मिला है।
0 Comments