#JaunpurLive : क्रय केन्द्र पर गेहूं पहुंचने में एक सप्ताह की देरी



देऊरा में गेहूं बेचने के लिये किसानों से किया जा रहा सम्पर्क
 वाराणसी। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत बीपैक्स देऊरा में खुले गेंहू क्रय केन्द्र के लिए एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह और सचिव प्रदीप ने क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों से संपर्क किया तथा उन्हें क्रय केन्द्र पर गेंहू बेचने हेतु प्रेरित किया। एडीओ सहकारिता और सचिव ने शनिवार को देऊरा, मातलदेई, मोहनसराय और शहाबाबाद ग्राम पंचायतों में किसानों से संपर्क करके गेंहू क्रय केन्द्र पर देने का अनुरोध किया। इसमें राजेन्द्र सिंह, ऋषि सिंह, अरविंद पांडेय और अशोक पटेल इत्यादि किसानों ने बताया कि गेंहू अभी खेत में है। घर तक आने में लगभग एक सप्ताह का समय है। सभी किसानों ने अगले सप्ताह में निश्चित रूप से केन्द्र पर गेहूं देने का आश्वासन दिया। भ्रमण के दौरान शाखा प्रबंधक जयप्रकाश चौबे, सचिव प्रदीप कुमार, रामचन्द्र पाल आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534