#JaunpurLive : केन्द्रीय चुनाव प्रबन्धन समिति लोकसभा मछलीशहर की हुई बैठक

 

मड़ियाहूं, जौनपुर। लोकसभा मछलीशहर भाजपा केंद्रीय चुनाव कार्यालय जगदीशपुर में केंद्रीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई जिसके मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी हरिओम मिश्रा ने अपने संबोधन में प्रबंधन समिति की विभिन्न दायित्वों की जिम्मेदारी जिनके ऊपर है, उनसे बारी—बारी से सबका वृत्त लिए और लोकसभा मछलीशहर चुनाव जीतने के लिए दाव—पेंच बताते हुए रणनीति बनाई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा राम विलास पाल ने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री मोदी ने 4 जून को 400 पार का जो नारा दिए है, उसको पूरा करने हेतु सभी जिला पदाधिकारियों को मोदी सरकार और योगी सरकार की सभी जनकल्याणकारी जनहित लोकहित योजनाओं को हर गांव गली कस्बे में जाकर जन—जन तक पहुंचाकर अबकी बार 400 पार की गारंटी को पूरा करना है। बैठक का संचालन लोकसभा संयोजक डा. अजय सिंह ने किया। बैठक में उपस्थित जिला मंत्री श्याम दत्त दूबे, राजेश सोनकर, जयसिंह, सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष, चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे। अन्त में जिला मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534