मुर्की गांव में आपसी सौहार्द की मिसाल बनी रोजा इफ्तार पार्टी
केराकत, जौनपुर। रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। हर रोजेदार अपने तरीके से इस पवित्र महीने को यादगार बनाना चाहते हैं। रमजान महीने में मुस्लिम समाज की ओर से रोजे रखे जाते हैं। वहीं रोजे के बाद दावते इफ्तार प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाता है। बुधवार की शाम 23वें रोजे के समापन पर मुर्की गांव के ग्राम प्रधान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मो सादिक ने दावते इफ्तार प्रोग्राम का आयोजन किया। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के लोगों की भीड़ काफी संख्या में मौजूद रही। रोजा इफ्तार पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे संघ प्रचारक एवं विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव गुरु जी ने रोजेदारों के साथ बैठकर रोजा इफ्तार कराने के साथ ही रोजा रखने और धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चर्चा किया। साथ ही माहे रमज़ान की बधाई देते हुए बताया कि मुस्लिम समाज में वैसे तो ईद, बारावफात, मोहर्रम जैसे कई आयोजन होते हैं लेकिन सबसे सादगी भरा महीना रमजान का होता है।
इसमें पूरे महीने मुस्लिम सुबह से शाम तक बिना अन्न-जल ग्रहण किए रोजा रखते हैं। इससे ईश्वर से जुड़ने और उसकी आराधना करने का एक अच्छा अवसर मिलता है। रोजेदारों को इस प्रकार इफ्तार पार्टी में भोजन कराने से भाईचारा तो बढ़ता ही है। प्रेम संबंध भी मधुर होते हैं। सुरक्षा को मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह समेत भारी पुलिस बल मौजूद रही। इस अवसर पर अर्चना भरवंशी, डॉ नाजमा परवीन, खुशी, दक्षिता, अजीम, डॉ धनज्जय, नसीम रजा, मो आजम, फरहान अहमद, तंजीम, इकरार अहमद, मो शोएब, शब्बू, इम्तियाज, सआ आलम समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News