जमकर उड़े अबीर—गुलाल, बच्चों एवं युवतियों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के कटरा मोहल्ले में ऊमर वैश्य क्षेत्रीय समिति के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में खूब अबीर—गुलाल उड़ा। समारोह में उपस्थित समाज के लोग एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई दिये। ऊमर वैश्य समाज के नन्हे—मुन्ने बच्चों और महिला मण्डल की सदस्यों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
इसके पहले समारोह का शुभारम्भ उमर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्त, विश्वामित्र, राजकुमार, डॉ0 राकेश व राजकुमार नेता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद मुख्य अतिथि कपिल मुनि ऊमर वैश्य ने कहा कि होली का त्यौहार एकता और सौहार्द का प्रतीक है। उमर वैश्य समाज को राजनीतिक में बढ़-चढ़कर भागीदारी करना चाहिए। उमर वैश्य समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है। राजकुमार गुप्त ने कहा कि होली आपसी द्वेष और अहंकार मिटाने वाला त्यौहार है। आज समय की मांग है कि ऊमर वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोया जाय। समाज की महिला मण्डल की सदस्यों में पूजा ऊमर वैश्य, सीमा, संगीता, प्रिया, सोनी, ममता आदि ने बेटियों की शिक्षा पर बल दिया।
अतिथियों में उमर वैश्य समाज के राष्ट्रीय महामन्त्री श्यामधर उमर वैश्य, अशोक गुप्त, संगम लाल गुप्त प्रधान, स्वामीनाथ उमर वैश्य, शिशिर गुप्त, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश गुप्त, राजेश गुप्त, फूलचन्द्र, तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विश्वामित्र टण्डन आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज को संगठित करने की बात कही। समाज के मेधावी बच्चे विराट, पीहू, रोरी, मीठी, शौर्य, नव्या गुप्ता, उत्पत्ति गुप्ता आदि को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। समारोह का संचालन तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विश्वामित्र टण्डन ने किया।
इस अवसर पर कपिल मुनि, राजकुमार राजू, राजेश कुमार, डॉ0 राकेश कुमार, राजकुमार गुप्त नेता, जितेन्द्र गुप्त, राजेश गुप्त, वीरेन्द्र गुप्त, रामजी गुप्त एडवोकेट, विपिन कुमार, अभिषेक कुमार, अनूप गुप्त, मनोज ऊमर वैश्य सहित बड़ी संख्या में उमर वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News