#JaunpurLive : जयकारे के बीच अघोरेश्वर महाप्रभु के मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा



जौनपुर। सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह के वन विहार रोड स्थित स्थानीय शाखा पर अघोरेश्वर महाप्रभु अवधूत भगवान राम तथा भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना की गई। श्री सर्वेश्वरी समूह प्रधान कार्यालय पड़ाव वाराणसी के अध्यक्ष गुरुपद बाबा संभव राम ने प्रतिमा का पूजन करके प्राण प्रतिष्ठा कराया। बता दें कि अघोरेश्वर महाप्रभु ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना की थी। वह मानव कल्याण को ही सबसे बड़ा धर्म मानते थे। श्री सर्वेश्वरी समूह अघोरेश्वर महाप्रभु के बताए मार्ग पर चलते हुए जरुरतमंदों की सेवा एवं समाज हितकारी कार्यों में लगा हुआ है। गुरुपद बाबा ने अघोरेश्वर महाप्रभु के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के जरिए ही समाज में खुशहाली संभव है। इस दौरान अघोरेश्वर महाप्रभु एवं जय मां सर्वेश्वरी के जयकारे से परिवेश गुंजायमान रहा। हवन पूजन, आरती एवं प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर पड़ाव आश्रम से आये पृथ्वी पाल सिंह, मानस, शशि प्रताप, पारसनाथ के अलावा स्थानीय शाखा के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, मंत्री डॉ अरविन्द सिंह, ओम प्रकाश सिंह, शिव पूजन, डा तेज प्रताप सिंह, तेज बहादुर सिंह, रमेश चंद्र सिंह, तिलकधारी सिंह, यशवीर सिंह, हृदय प्रताप सिंह सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534