सिकरारा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजयपाल शर्मा द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धारा 363, 366, 376 भादंवि व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना सिकरारा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संजय कुमार उर्फ साजन पुत्र क्षत्रिय निवासी ग्राम भवानीपुर थाना मडियाहूं को जमुआ कम्पोजिट विद्यालय के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह के अलावा उ0नि0 विजय कुमार एवं कां0 अभिमन्यु यादव शामिल रहे।
0 Comments