साउथ एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बनायी जगह
जौनपुर। मुम्बई में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के दो होनहार खिलाड़ियों ने सिल्वर पदक जीत कर जनपद का मान बढ़ाया है। इस पदक के साथ उन्होंने साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स एएफआई की ओर से 43वें नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 28 अप्रैल तक मुंबई में स्थित सोमैया विश्वविद्यालय विद्या विहार के एथलेटिक्स ग्राउंड में किया गया था। प्रतियोगिता में देश भर के 19 राज्यों से 12 सौ से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस मीट में तमिलनाडु राज्य ओवरआल चैंपियन बना।
इस नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जनपद के बरसठी विकास खंड के बनकट गांव के मास्टर एथलीट अजित यादव ने हाई जंप स्पर्धा में सिल्वर मेडल और मछलीशहर विकास खंड के अमाई गांव निवासी शिव प्रकाश यादव ने 5 किलोमीटर दौड़ में सिल्वर और 10 किलोमीटर दौड़ स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर जनपद का मान बढ़ाया है। अजित और शिव प्रकाश ने इसी के साथ साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए निर्धारित मार्क को भी पूरा किया है। उनकी इस सफलता पर मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन जौनपुर के अध्यक्ष जिलाजीत यादव, सिकंदर बहादुर मौर्य, रतन चंद, संदीप सिंह, डॉ हेमंत यादव, प्रकाश चंद्र, जितेंद्र कुमार, संतोष यादव सहित तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दिया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News