जफराबाद। क्षेत्र के जगदीशपुर दथित भाजपा के मछलीशहर लोकसभा सुरक्षित के केंद्रीय कार्यालय पर गुरुवार को सांसद बीपी सरोज का दुबारा पार्टी द्वारा दुबारा टिकट दिए जाने के बाद स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अभिनंदन समारोह में सांसद बीपी सरोज ने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे एक बार फिर जनता का आशीर्वाद लेने का मौका दिया।बीपी सरोज ने कहा कि पिछले पांच वर्ष मे क्षेत्र मे मैन काफी काम किया है।सडको का निर्माण नेशनल हाइवे का निर्माण हाई मार्क्स लाईट, सोलर लाईट व शुद्ध पेयजल के लिए की व्यवस्था का कार्य क्षेत्र मे किया गया है । जफराबाद रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज की स्वीकृति जलालपुर मे ओवर ब्रिज बाबतपुर मे ओवर ब्रिज व अण्डर पास की स्वीकृति का कार्य जनता के लिए किया गया है । जनहित को ध्यान मे देखते हुए केराकत रेलवे स्टेशन पर 10 ट्रेनो का ठहराव कराया गया है। रोजगार को लेकर सांसद ने कहा कि सतहरिया,सिधवन ,करखियाव औद्योगिक क्षेत्र मे रोजगार के अवसर बढ़े है।यही नही करखियाव वाराणसी में बनास मे अमूल प्लान्ट चालू होने सेे लाखो लोगो को रोजगार का अवसर मिला है। इस अवसर पर मछलीशहर जिलाध्यक्ष रामविलास पाल,जिला महामंत्री डॉ अजय सिंह,संतोष मिश्रा पप्पू सिंह,रणविजय सिंह,सर्वेश सिंह,अमूल्य सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,शशिकांत पाठक,सहित काफीआदि उपस्थित रहे।
0 Comments