शाहगंज, जौनपुर। फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज में शनिवार को प्रबंधक नासिर जमाल शेख़ द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान देश व समाज में सौहार्द हेतु दुआ की गयी। लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर रोजेदारों ने रमजान माह की मुबारकबाद दी। प्राचार्य डा. तबरेज आलम, सर सैयद अहमद इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मो. शाहिद नईम आगंतुकों के स्वागत में लगे रहे। नमाज मौलाना अबुजर मदनी ने अदा कराया। कार्यक्रम में प्रबंधक नासिर जमाल शेख़ ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान विधायक दीदारगंज कमल कान्त, तारीख आजम, डा. मो. शौकत, डा. मोहसिन जफर, मो. अरशद, मौलाना शौकत, एजाज अहमद, राहिल खान, नदीम, डा. शाकिब एडवोकेट, मो. खालिद आदि मौजूद रहे।
0 Comments