सिकरारा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों एवं अवैध शराब/शस्त्र के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 जितेन्द्र बहादुर सिंह मय पुलिस टीम ने सुनील सिंह उर्फ लल्ला पुत्र स्व0 अमर सिंह निवासी ग्राम तोफापुर थाना सिकरारा को एक देशी तमंचा .315 बोर के साथ क्षेत्र के ग्राम चांदपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह के अलावा उ0नि0 जितेन्द्र बहादुर सिंह, हे0कां0 चन्देश्वर सिंह, कां0 विवेक यादव शामिल रहे।
0 Comments