Adsense

#JaunpurLive : प्रभारी अधिकारियों संग बैठक कर प्रेक्षकों ने दिया निर्देश

 

जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नामित व्यय प्रेक्षक 73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मुंडे राजेश बालाजी राव एवं 74-मछलीशहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामित व्यय प्रेक्षक कृष्ण कुमार पी ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रेक्षकगणों ने एफएसटी, एसएसटी, उड़नदस्ता टीम, वीएसटी, सी-विजिल आदि के संदर्भ में जानकारी लेते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों को माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए। प्रेक्षक कृष्ण कुमार पी ने कहा कि हम सभी को  गौरवान्वित महसूस करना चाहिए कि हम इस लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बन रहे हैं। हम सभी को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य कर चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। प्रेक्षक मुंडे राजेश बालाजी राव ने समस्त उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग के निर्देशानुसार कार्य करें जिससे बिना किसी व्यवधान के हम इस चुनाव को सकुशल संपन्न करा सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राम अक्षयबर चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्रजक्ता त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments