#JaunpurLive : नगर क्षेत्र में स्थापित होंगे डिजिटल लाइब्रेरी

जौनपुर। जनपद में नगर पंचायत स्तर पर (नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद) वार्डों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना 28 भवन एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 288 भवन डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जानी है। स्थापना हेतु ऐसे भवन जिनमें उपयोग के लिए न्यूनतम 500 वर्ग फीट क्षेत्र उपलब्ध होगा, वे डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु उपयुक्त होंगे। समिति के सदस्यों ने डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना हेतु कक्ष/भवन का चिन्हांकन करके जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को प्रेषित किया जहां नगर पंचायत स्तर पर 25 कक्ष/भवन की सूची (सदर से 8, मुंगराबादशाहपुर से 1, शाहगंज से 1, रामपुर से 3, मड़ियाहूं से 3, धर्मापुर से 3, केराकत से 2, मछलीशहर से 1, नगर पंचायत बदलापुर से 1, कजगॉव से 2) प्राप्त हुई है। ग्राम पंचायत स्तर पर 328 कक्ष/भवन की सूची प्राप्त हुई। ग्राम पंचायत स्तर पर प्राप्त सूची में (जिला पंचायत राज अधिकारी से 320, माध्यमिक विद्यालय स्तर से 8) प्राप्त हुई है। नगर पंचायत स्तर पर 25 कक्ष/भवन की सूची एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 288 कक्ष/भवन में स्थापना की जायेगी। जनपद में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना किये जाने हेतु नगर पंचायत स्तर पर 25 कक्ष/भवन एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 288 कक्ष/भवन की सूचना निर्धारित प्रारूप पर शासन को जिला विद्यालय निरीक्षक (डिजिटल लाइब्रेरी सचिव) ने ई-मेल पर प्रेषित कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना होने से हमारे जनपद के छात्र-छात्राओं एवं जनमानस को अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534