Adsense

#JaunpurLive : बेसहारा परिवार का सहारा बना नेकी घर, मदद के लिये आगे आयी टीम



जौनपुर। आजमगढ़ की सीमा से सटे आरा गांव में सोमवार की सुबह नेकी घर युवा टीम ने गरीब, अनाथ, बेसहारा परिवार के लोगों के बीच कपड़े एवं बच्चों को किताब—कापी का वितरण किया। बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवं वृद्ध लोगों के पेंशन बनवाने हेतु लोगों की मांग की गई। बता दें कि करंजाकला ब्लॉक अंतर्गत आरा गांव में जो जनपद के आखिरी छोर पर स्थित आजमगढ़ से सटा हुआ है, पर अधिकतर जनप्रतिधियों की नजरें पहुंच नहीं पाती हैं। इसी क्रम में उक्त गांव के असहाय निर्धन परिवार घर पहुंचकर नेकी घर टीम के लोगों ने बच्चों को कपड़े, किताबें, चाकलेट इत्यादि बांटकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इतना ही नहीं, कुछ बच्चों का स्कूलों में दाखिला भी कराया जा रहा है। विधवा/वृद्ध जनों के पेंशन के लिए कार्य किया जा रहा है। टीम में शामिल युवाओं ने कहा कि अगर सभी लोग मानव सेवा अपना धर्म मान लें तो आस—पास के बेसहारे, बच्चों को भीख न मांगना पड़े, अनपढ़ न रहना पड़े, बुजुर्गों को वृद्धाश्रम न जाना पड़े। टीम ने अपील किया कि रविवार का दिन केवल गरीब अनाथ बेसहारा लोगों के लिए समर्पित करें। अधिक से अधिक लोग नेकी घर टीम से जुड़ें, ताकि मानवता की सेवा रक्षा मानव द्वारा करते हुए मानवता का धर्म पर चलकर पुण्य प्राप्त किया जा सके। टीम में चंदन विश्वकर्मा, संदीप मौर्य, सर्वेश मौर्य, जिया लाल, कन्हैया लाल, रामजीत मास्टर, सौरभ सिंह, मुन्ना प्रधान, जितेंद्र शर्मा, महेंद्र मौर्य, डॉ आरएन प्रजापति शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments