#JaunpurLive : पट्टीदारों ने सभासद सहित पति—पुत्रों की कर दी पिटाई

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के काजी अहमदनुर वार्ड की सभासद, उनके पति और दो पुत्रों को उनके सगे पट्टीदारों ने मंगलवार की रात को जमकर मारा पीटा। सभासद पति ने नौ लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है। सभासद पति जोगेंद्र निषाद ने बताया कि मेरे एक पट्टीदार की बाइक को पुलिस ने कागजात के अभाव में पकड़ लिया। उसने सभासद पति से बाइक छुड़वाने को कहा लेकिन बाइक नहीं छूट पायी। इसी बात पर दोनों पक्षों में पहले गाली गलौज हुई जिसके बाद मारपीट हो गयी। मारपीट में सभासद सुनीता देवी 45 वर्ष, उनके पति जोगेंद्र निषाद 50 वर्ष, दोनों पुत्रों अर्जुन 20 वर्ष, एकलव्य 18 वर्ष घायल हो गये। अर्जुन का सिर फट गया। जोगेंद्र के चेहरे पर काफी चोट आयी। जोगेंद्र ने हमलावरों के विरुद्ध घर पर आकर मारने पीटने की तहरीर दिया। वहीं दूसरे पक्ष की ममता पत्नी बृजेश निषाद के पैर में चोट आयी है। उसने सभासद पति पर मारने—पीटने का आरोप लगाया है। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि एक पक्ष की तहरीर मिली है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534