#JaunpurLive : घरों तक नहीं पहुंची विद्युतीकरण योजना



ग्रामीण बांस-बल्ली लगाकर बत्ती व पंखा चलाने को मजबूर
 नेवढ़िया, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामपुर ब्लॉक अंतर्गत लगधरपुर ग्रामसभा के कोहड़ा गांव में 2014 से भाजपा और 2017 से एनडीए गठबंधन अपना दल एस की सरकार होने के बावजूद अभी तक गांव में नहीं पहुंची विद्युतीकरण योजना। ग्रामीण अपने घर से लगभग 2 से 3 सौ मीटर केबल और बांस-बल्ली लगाकर बत्ती व पंखा का इस्तेमाल कर रहे हैं। फिर कभी आंधी-तूफान आने पर केबल टूटने और बांस-बल्ली गिरने से ग्रामीणों को जानमाल के भय की स्थिति निरंतर बनी रहती है। इससे ग्रामीणों में बिजली विभाग के आला अधिकारियों समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी नाराजगी है।


बता दें कि उसी गांव के ही युवा समाजसेवी आशीष मौर्य ने अपने ग्रामसभा में विद्युतीकरण कराने का प्रस्ताव मड़ियाहूं विधायक डा० आर०के० पटेल व बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अधिकारी को नवंबर—दिसंबर 2023 में दे दिया था। अब देखना यह है कि आगामी लोकसभा चुनाव बितने के बाद कब तक विद्युतीकरण का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा और कब बांस-बल्ली व केबल लगाने से ‌ग्रामीणों को छुटकारा मिलेगी।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534