Adsense

#JaunpurLive : यूपीएससी में चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का मान

 

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खजुरन निवासी स्नेहिल कुंवर सिंह ने यूपीएससी 2023 में 534वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया। मौजूदा समय में अपर सिविल जज आज़मगढ़ के पद पर कार्यरत स्नेहिल कुंवर जी उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा 2022 में चौथी रैंक प्राप्त कर चयनित हुए थे। इनके पिता सुनील कुमार यूनियन बैंक में उप क्षेत्र प्रमुख ग़ाज़ीपुर के पद पर तैनात हैं। बड़े भाई अमित सिंह कृषि वैज्ञानिक अमिहित जौनपुर व मंझले भाई अंकित सिंह आईआईटी कानपुर से पढ़ाई करने के बाद जापान में कार्यरत हैं। इनकी सफलता से उत्साहित ग्रामीणों ने गांव में आयोजित कार्यक्रम में स्नेहिल कुंवर को गुलदस्ता अर्पित कर बधाई दिया। उत्साहित ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान रामचन्द्र, प्रधान दिनेश चन्द पाल, बृजेश पाल सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments