Adsense

#JaunpurLive : हाइवे के अन्दर की पाइपलाइन टूटी, हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद

 

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर हौज गांव से एक किमी दूर तक आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर हाइवे के अंदर से हजारों लीटर पीने का पानी बहकर व्यर्थ हो जा रहा है। ज्ञात हो कि हौज में स्थित जलनिगम की टँकी से हौज से लेकर इजरी तक पेयजल की आपूर्ति होती है। हाइवे के बनने के पहले जिस पाइपलाइन से पेयजल आपूर्ति होती थी। वह पाइपलाइन हाइवे के बनते समय हाइवे की सड़क के नीचे आ गई।बताया जाता है कि उस समय उक्त पाइपलाइन की जगह हाइवे की पटरी से दूसरी पाइपलाइन डालने का काम शुरू किया गया। काम शुरू हो हुआ परन्तु वह बन्द भी हो गया। समय के साथ हाइवे के अंदर की पेयजल की पाइपलाइन टूटना शुरू हो गयी। आज स्थिति यह है कि आधा दर्जन स्थानों से हाइवे की सड़क के अंदर से निरन्तर पेयजल निकलकर बह रहा है। पेयजल तो बेकार जा रहा है। साथ ही सड़क में अब उक्त स्थान पर गड्ढे बनने लगे हैं। पिछले दिनों जल निगम के टंकी के ऑपरेटर बे डीएम से शिकायत किया था। उसके बाद हाइवे बनाने वाली कम्पनी के जीएम मौके पर आकर जल्द से जल्द पाइपलाइन की व्यवस्था करने को कहा था लेकिन कुछ नहीं हुआ।

Post a Comment

0 Comments