#JaunpurLive : डीआईओएस से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमण्डल

 

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठुकराई) गुट का प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह की अगुवाई में जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला। जिलाध्यक्ष तेरस यादव द्वारा सौंपे गये विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने त्वरित कार्यवाही किया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आदेश दिया गया कि राष्ट्रीय इण्टर कालेज सिरसी के शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को आदेश निर्गत किया गया कि कक्षाओं में पठन-पाठन हेतु कुर्सी, मेज की व्यवस्था करायी जाय। साथ ही समस्त पटल सहायकों को निर्देशित किया गया कि संगठन द्वारा दिए गए मांग पत्र का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें तथा शिक्षकों के चयन वेतन मान की लम्बित फाइलों का निस्तारण 30 अप्रैल तक कर दिया जायेगा।
जनता जनार्दन इण्टर कालेज जासोपुर के कार्यवाहक प्रधानाचार्य का हस्ताक्षर प्रमाणित कर दिया गया एवं लक्ष्मी नारायण इण्टर कालेज भौरा के परिचारक के रोके गये वेतन का भुगतान तुरन्त किये जाने सम्बंधित आदेश जारी किया गया। अद्यतन एनपीएस के राज्यांश और शिक्षकों के अंशदान को उनके प्रान खातों में प्रेषण हेतु शीघ्र ही प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में मण्डल अध्यक्ष सरोज सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, सुनील सिंह, दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष हसन सईद, डा. उदय सिंह, गुंजन श्रीवास्तव सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534