#JaunpurLive : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ‘ठकुराई’ के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह एवं जिलाध्यक्ष तेरस यादव ने वित्त एवं लेखाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जलज नयन को जिला विद्यालय निरीक्षक को सम्बोधित इस आशय का ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहा कि बीते 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुये प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सेवा निवृत्तिक देयकों की समस्त पत्रावलियों का शत-प्रतिशत प्रेषण सुनिश्चित कराते हुये भुगतान कराने की कार्यवाही सम्पन्न की जाय। साथ ही यह भी कहा कि जिन सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 31 मार्च को प्रधानाचार्यों के सेवानिवृत्त से पद रिक्त हुये हैं, उनमें शिक्षा सेवा आयोग से चयनित प्रधानाचार्यों के आने तक सम्बन्धित विद्यालय के वरिष्ठतम् प्रवक्ता/सहायक अध्यापक को ही कार्यवाहक प्रधानाचार्य का पदभार दिया जाय। किसी भी दशा में किसी कनिष्ठ अध्यापक को प्रधानाचार्य का पद न सौंपा जाय तथा न ही उसका हस्ताक्षर प्रमाणित किया जाय, अन्यथा शिक्षक संघ आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने बताया कि विद्यालयों में प्रबन्धकों द्वारा कनिष्ठ को प्रधानाचार्य का पदभार दे देने से विद्यालयों में गुटबाजी जैसा माहौल पैदा हो जाता है जिससे पठन-पाठन सुचारु रुप से नहीं हो पाता है। वरिष्ठतम अध्यापक को ही कार्यवाहक प्रधानाचार्य का पद सौपा जाना विद्यालय हित में होगा।  ज्ञापन देते समय जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, दयाशंकर यादव भी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534