#JaunpurLive : अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में जमकर झूमे श्रोता

 

सिद्दीकपुर, जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के पाल्हामऊ खुर्द अंबेडकर पार्क में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के साथ उनकी 133वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत बौद्धाचार्य नंद लाल, बुध्दप्रिय गौतम ने बुद्ध वन्दना एवं त्रिशरण कराकर किया। अथितियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार ने किया। तत्पश्चात अतिथियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में विशेष राव, सपना, जान्हवी, प्रियांशु, रिंकल, पलक, आर्यन, अजय, अंजली ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ ने कहा कि बाबा साहब ने दलितों, गरीबों व मजलूमों को समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए संविधान में प्रावधान किया है। इसी के चलते दलित समाज का उत्थान हो रहा है। विशिष्ट अतिथि डॉ लालजी पटेल ने कहा कि भीमराव अंबेडकर एक ऊर्जावान और सामाजिक व्यक्ति थे। उनका सपना था कि हम सभी अपने बच्चों को शिक्षित करें, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी अजय कुमार, लोकप्रिय गौतम व बाजीराव ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष युवा समिति, आकाश कुमार, सचिन कुमार, राहुलराज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534