सुइथाकला, जौनपुर। विकासखण्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय सदरूद्दीनपुर का 10वां वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के उपरान्त कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया। विद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपजिलाधिकारी शाहगंज शैलेन्द्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास सम्भव है। शिक्षा के साथ बच्चों नैतिक गुणों का विकास होना आवश्यक है। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों का पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की। संचालन और आयोजक के दायित्व का निर्वहन कर रही प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनुपमा अग्रहरि ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान बबिता यादव, घनश्याम, पूनम राकेश सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
0 Comments