कलाविद् रविकान्त जायसवाल ने प्रशिशुओं को दिये आवश्यक निर्देश
जौनपुर। जनपद की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्षेत्र की अग्रणी संस्था संस्कार भारती जौनपुर द्वारा 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का शुभारम्भ प्रातः 7 बजे मुक्तेश्वर प्रसाद सभागार बीआरपी इण्टर कॉलेज में हुआ। यह कार्यशाला उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी एवं राज्य ललित कला अकादमी एवं संस्कार भारती जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में भरतनाट्यम व चित्रकला विधा की है। कार्यशाला का शुभारंभ डॉ शैली मोहन निगम, रवींद्रनाथ, डॉ गौरव प्रकाश मौर्य व सुजीत कुमार काशी प्रांत महामंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्वलित करके किया। संस्था के सभी कार्यकर्ताओं ने ध्येय गीत का सामूहिक गान किया। इस मौके पर महामंत्री अमित गुप्ता ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही चित्रकला प्रशिक्षक रविकान्त जायसवाल कलाविद् ने प्रशिशुओं को आवश्यक निर्देश देते हुये कला की बारीकियों से अवगत कराया। भरतनाट्यम प्रशिक्षिका कनिष्का अग्रहरि ने प्रशिक्षुओं को इस विशिष्ट नृत्य शैली के बारे में जानकारी दी। कंटेंपररी डांस के प्रशिक्षक रोहित राव ने प्रशिक्षुओं को इस विशिष्ट नृत्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए। सुजीत कुमार प्रांत महामंत्री ने कहा कि यह कार्यशाला बच्चों में अन्तर्निहित गुणों को निखारने का कार्य करती है। संस्कार भारती देश की कला एवं संस्कृति से नई पीढ़ी को परिचित कराना व उन्हें सीखने हेतु प्रेरित करने का कार्य भी करती है। संस्तुति श्रीवास्तव ने विगत वर्ष की कार्यशाला के अपने अनुभव को साझा किया। इस अवसर पर राजकमल, डाॅ नरेंद्र पाठक, अवधेश जी, मनीष अस्थाना, राजेश किशोर, विष्णु गौड़, सुप्रतीक, आलोक रंजन, अरूण केसरी, अनुराधा भाटिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ऋषि श्रीवास्तव ने किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News