Adsense

#JaunpurLive : भारत रत्न चौधरी चरण की मनाई गई 37वीं पुण्य तिथि



जौनपुर। राष्ट्रीय लोक दल के तत्वाधान में भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 37वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर सिंचाई विभाग में स्थित चौधरी साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की  अध्यक्षता मिर्जा जावेद सुल्तान ने की। मुख्य वक्ता प्रदेश सचिव अशोक यादव ने कहा कि चौधरी साहब गांव, गरीब, किसान, मजलूमों के भगवान थे। ऐसे महामानव हजारों साल में एक बार पैदा होता है। अध्यक्षता कर रहे मिर्जा जावेद सुल्तान ने कहा कि चौधरी साहब जीवन भर गरीबों, असहायों और किसानों की दिशा व दशा सुधारने में जीवन पर्यंत संघर्ष किया। साहिल आब्दी ने कहा कि चौधरी साहब सिर्फ किसानों के ही नहीं बल्कि दबे-कुचले बेरोजगारों के नेता थे। कार्यक्रम में राम आश्रय वि·ाकर्मा, रघुनाथ यादव, दयाशंकर यादव, साहब लाल यादव, हैदर मेहंदी बाबू, तौकीर हसन सिंटू, अहमद हसन मोनू आदि पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे। चौधरी साहब की 37वीं पुण्यतिथि पर मिर्जा जावेद सुल्तान व अशोक कुमार यादव ने रक्तदान कर चौधरी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Post a Comment

0 Comments