जौनपुर। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जौनपुर लोकसभा के प्रत्याशी अशोक सिंह का पर्चा वैध होने के तुरंत बाद अशोक सिंह फिर से जनता के बीच पहुंच गए। भाजपा के वोटबैंक में सेंध मारी करने के लिए अशोक सिंह सीधे बदलापुर विधानसभा के कलिंजरा बाजार में पहुंचे जहां पर लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
अशोक सिंह ने लोगों से बात करते हुए बताया कि मैं सांसद बना तो भी इसी तरह आप सबके बीच बैठने और आपकी समस्याओं से रूबरू होने और उनके समाधान का काम करूंगा। मैं उन नेताओं की तरह नहीं हूं जो जीतने के बाद दिखाई नहीं देते, मैं खुद किसान का बेटा हूं और किसानों के दर्द को समझता हूं।
अशोक सिंह ने कहा कि मुझे डर था कि कहीं भाजपा के लोग मेरा पर्चा न खारिज करा दें लेकिन निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष जांच करने का काम किया है जिसके लिए मैं जिला निर्वाचन अधिकारी का धन्यवाद देता हूं।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News