#JaunpurLive : सेक्टर मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न


 
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविन्द्र मॉदड़ की अध्यक्षता में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारियों की ईवीएम और वीवीपैट मॉड्यूल प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया। मतदान के दिन ईवीएम कनेक्शन, रिप्लेसमेन्ट, और ईवीएम खराब हो जाने पर की जाने की वाले कार्यवाही, मॉकपोल, पार्टी रवानगी आदि के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि ईवीएम सम्बन्धी गतिविधियों का सही तरीके से पालन कराते हुए चुनाव सम्पन्न कराये। किसी भी प्रकार के संशय की दशा में उच्च अधिकारियों से परामर्श अवश्य ले। आपस में संवादहीनता नही होनी चाहिए। साथ ही रैन्डमली ईवीएम और वीवीपैट से जुडे प्रश्न पूछे गये। उन्होंने पार्टी रवानगी के दौरान की जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी भी दी। उन्होंने उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट/पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिया जिससे लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल, शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके।
उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान के दिन जो भी दिव्यांग मतदान हेतु बूथ पर आये उनके सहायक की उम्र 18 से अधिक नही होनी चाहिए साथ ही वे किसी अन्य दिव्यांग मतदाता के सहायक न हो। इसके अलाव कोई भी मतदाता मतदान बूथ के अन्दर मोबाईल फोन लेकर न आने पाये। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण/सहा0 प्रभारी अधिकारी मतदान एवं मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण जयकेश त्रिपाठी ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में 3 कार्मिंक अनुपस्थित रहे। 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट जिसमें क्षेत्रीय वन अधिकारी सियाराम पांडेय, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रेमलाल गुप्ता, अवर अभियंता लोक निर्माण खंड निर्माण विभाग श्याम नारायण यादव एवं उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग द्वितीय मुरली आर्य द्वारा विभिन्न चरणों के प्रशिक्षण में रुचि न लिये जाने के फलस्वरुप चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये गये तथा एक दिन का वेतन रोका गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, सभी एआरओ सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534