जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे पर सोमवार को लुपिन डायग्नोस्टिक्स केन्द्र का शुभारम्भ हुआ। उक्त केंद्र का उद्घाटन सीओ बिजलेंस सरोज पाण्डेय एवं कमला हॉस्पिटल के एमडी डॉ संजय सिंह ने किया। उद्घाटन के बाद बोलते हुए सरोज पाण्डेय ने कहा कि आज के इस युग में प्रदूषण सहित अन्य खान—पान की गलत आदत से लोग लगातार रोगों की चपेट में आ रहे हैं। अगर आदमी समय—समय पर जांच करवाकर उपचार करें तो वह गम्भीर रोग से बच सकता है। डा. संजय सिंह ने कहा कि नियमित शरीर की जांच करवाने से कोई भी बड़ी बीमारी आने से बचा जा सकता है। जांच से घबराने की जरूरत नहीं। जांच से की रिपोर्ट से आपके शरीर के रोगों का पता चल जाता है। सेंटर के संचालक आशीष झा व विजय दुबे ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ पीके सिंह, आलोक श्रीवास्तव, प्रद्युम्न कुमार, मोनू झा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments