जौनपुर। भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा द्वारा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में नशामुक्ति उन्मूलन एव मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान एव गोष्ठी का आयोजन पॉलिटेक्निक चौराहा के पास स्थित लोहिया पार्क एवं दीवानी न्यायालय के हाल में किया गया। लोहिया पार्क में जनसम्पर्क पर निकले वर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव ने भारत विकास परिषद के इस मतदाता जागरुकता और नशामुक्त समाज के निर्माण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जौनपुर में दोहरे के कारण कैंसर भयानक महामारी का कारण बन रही है जिससे सभी को बचना चाहिए। दीवानी न्यायालय में बार काउंसिल के अध्यक्ष जितेंद्र उपाध्याय ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित यह जागरूकता कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है। अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस समय समाज में व्याप्त नशारूपी महामारी को दूर करना भारत विकास परिषद का लक्ष्य है। लोगों को किसी भी प्रकार की नशा से दूर रहना चाहिए इससे जन धन दोनों की हानि होती है। विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में हो रहे चुनाव में शत—प्रतिशत मतदान का आह्वान किया। वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव प्रकाश मौर्य ने लोगों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के साथ उससे होने वाली बीमारियां जैसे मुख कैंसर, लिवर कैंसर, किडनी फेल होना इत्यादि के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर राजीव गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक, शिव कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सिंह, संगठन सचिव सुजीत गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, शरद साहू, ध्रुव जायसवाल, राजीव श्रीवास्तव, रामरतन सेठ, महेन्द्र चौधरी, आशुतोष पाठक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव सतेन्द्र अग्रहरी ने किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News