Adsense

#JaunpurLive : राष्ट्र हित में शत—प्रतिशत मतदान करे स्वर्णकार समाज: धनन्जय



जौनपुर। स्वर्णकार समाज की बैठक हुई जहां जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने समाज के बंधुओं से शत—प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील किया। साथ ही यह भी कहा कि यह चुनाव राष्ट्रीय चुनाव है। इस चुनाव से राष्ट्र की दिशा और दशा तय होती है। आज पूरे विश्व की निगाह भारत के चुनाव पर है। स्वर्णकार समाज हमेशा से राष्ट्र हित में सदैव मतदान करता आया है। आने वाले 25 मई को मतदान के दिन भी करेगा। बैठक में लोगों ने आग्रह किया कि चुनाव के दिन 10 बजे तक आप लोग अपना, घर, परिवार, इष्ट—मित्र, पडोसियों का भी मतदान करा दें। बैठक का संचालन मानिक सेठ ने किया। इस अवसर पर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सेठ, सुनील सेठ, अजीत सोनी, संतोष सेठ, संदीप सेठ, चंद्र प्रताप सोनी, अनिल सेठ, मुन्ना लाल सेठ, महेश सोनी, कृपानाथ सेठ, मोनू सेठ, विनोद सेठ, बंशीधर वर्मा, कृष्ण कुमार सेठ, सन्नी वर्मा, प्रियम वर्मा, मनोज सोनी, सुन्दर सेठ, विनय बरौतिया, सचिन सोनी, राजकुमार सेठ सहित तमाम स्वर्णकार बंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments