#JaunpurLive : दिल्ली जा रहा युवक जहरखुरान का हुआ शिकार

युवक मदहोशी की हालत में प्लेटफार्म पर पड़ा मिला, सामान गायब
 शाहगंज, जौनपुर। शनिवार की शाम स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर दिल्ली के लिए ट्रेन पकडने पहुंचा युवक मदहोशी की हालत में पडा देखकर यात्रियों ने आरपीएफ पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक समीपस्थ जनपद आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के कलाफतपुर गांव निवासी प्रेम प्रकाश (50) पुत्र राम आसरे शनिवार को घर से दिल्ली जाने के लिए कैफ़ियत एक्सप्रेस पकडने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। स्टेशन पर सक्रिय जहरखुरान गिरोह के सदस्यों ने युवक से दोस्ती कर कोल्ड-ड्रिंक में नशीला पावडर मिलाकर पिला दिया।
युवक को मदहोशी की हालत में देख जहरखुरान गिरोह के सदस्यों ने उसका सारा सामान लेकर फरार हो गए। मदहोशी की हालत में देख यात्रियों इसकी जानकारी आरपीएफ पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर प्रेम प्रकाश को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534