मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के कई गांवों में किया जनसंपर्क
जौनपुर। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा 73 के प्रत्याशी अशोक सिंह मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में जनसंपर्क कर नुक्कड़सभा की। इस दौरान अमाव गांव में भारी तादात में महिलाओं, पुरुषों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। लोगों में मौजूदा बसपा सांसद श्याम सिंह यादव और भाजपा सरकार से नाराजगी दिखी।
अशोक सिंह ने लोगों को अपनी पार्टी की नीतियों के बारे में बताते हुए कहा कि मैं खुद किसान का बेटा हूं और मैं आपका दर्द समझ सकता हूं। मैंने भी खेत में हल चलाए हैं, यहीं से पढ़ाई करके मैं मुंबई गया और मेहनत करके आज इस मुकाम पर हूं, मैं अपने लोगों, किसान भाईयों और जिले के लिए कुछ करना चाहता हूं, लेकिन उसके लिए मुझे यहां के चुनाव में उतरना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि आपके सामने जो भाजपा के प्रत्याशी हैं वो भी जिले के हैं, लेकिन उन्होंने कभी गरीबी नहीं देखी। उन्होंने महाराष्ट्र में गृहराज्यमंत्री रहते हुए अपने जिले वालों के लिए कुछ नहीं किया है। अब आपके हाथ में है कि आप किसान के बेटे का साथ देते हैं या किसानों के साथ छल करने वालों का।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News