जिला व पुलिस प्रशासन की चुस्त—दुरूस्त व्यवस्था में हुआ मतदान
प्रेक्षक, डीआईजी, डीएम, एसपी लगातार करते नजर आये चक्रमण
जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के बाबत छठवें चरण में शनिवार को जौनपुर एवं मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा सीट का चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया। दोनों सीट पर कुल 26 प्रत्याशी मैदान में रहे जिनके भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान सायं 6 बजे तक चला जिसके बाद सभी ईवीएम पुलिस की चौकस व्यवस्था में स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आगामी 4 जून को होगा।
जनपद के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में बनाये गये 2138 मतदान केन्द्रों पर 3510 मतदान स्थलों में 610 क्रिटिकल, 160 मॉडल एवं 9 पिंक बूथ बनाये गये थे जहां कुल 39 लाख 17 हजार 842 मतदाताओं द्वारा मतदान करना था लेकिन अधिकांश लोगों द्वारा मतदान नहीं किया गया जिसके चलते मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण 17937 पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रही। साथ ही 610 क्रिटिकल बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी।
मतदान के समय सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षकों के अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मांदड़, पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्रों का चक्रमण करते नजर आये। वहीं मतदान के बाबत 261 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 31 जोनल मजिस्ट्रेट और 9 एआरओ लगाये गये थे जिनके साथ भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहा।
पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी डा0 ओपी सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन मतदान सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में भ्रमण कर मतदान का जायजा लिया। गोवर्धन इंटर कॉलेज मुफ्तीगंज एवं पब्लिक इंटर कॉलेज मनियरा केराकत के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने आदर्श प्रा0वि0 त्रिलोचन, अभिनव इंग्लिश मीडियम स्कूल हर्जुपुर सिरकोनी, अभिनव प्रा0 स्कूल सुल्तानपुर जफराबाद, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर, टी0डी0 कॉलेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनीपुर आदि केन्द्रों का भी भ्रमण किया।
इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जनपद में भ्रमण करके मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। साथ ही सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक आदेश—निर्देश भी दिया। समाचार लिखे जाने तक मिली अपुष्ट जानकारी के अनुसार जौनपुर एवं मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 55 प्रतिशत मतदान के साथ चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया।
धर्मापुर संवाददाता के अनुसार डीआईजी ओम प्रकाश सिंह ने क्षेत्राधिकारी केराकत प्रतिमा वर्मा व थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर बृजेश गुप्ता के साथ धर्मापुर बाजार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई मतदाताओं से उनकी पर्ची व परिचय प्रमाण पत्र को देखकर चेक किया। साथ ही व्यवस्थाओं को देखते हुए क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मतदान करने वाले हर मतदाताओं पर कड़ी नजर रखें, ताकि कोई फर्जी मतदान न कर सके।
धर्मापुर संवाददाता के अनुसार जफराबाद विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने अपने गांव कबीरूद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद उन्होंने मतदाताओं से कहा कि देश के निर्माण व लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक-एक वोट कीमती और जरूरी है। मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी को मतदान करना चाहिए। लोकतांत्रिक देश में एक आम आदमी की सबसे बड़ी ताकत होती है उसका मताधिकार। इसका प्रयोग कर वह अपने लिए एक बेहतर सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में हर योग्य व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए।
0 Comments