जौनपुर। पश्चिम बंगाल के हाबड़ा जिले से दो नाबालिक युवती गुरुवार को बिना घर पर किसी को सूचना दिए दोनों युवती दून एक्सप्रेस से हाबड़ा से वाराणसी के लिए निकल गयी थीं। नींद लग जाने कारण जौनपुर रेलवे स्टेशन आ गईं। जब देर शाम को आरपीएफ की टीम भ्रमण पर निकली थीं। लोगों ने दो नाबालिग लड़कियों को डरा सहमा देखा तो उनसे बात किया। बात के दौरान उन युवतियों ने अपना नाम वैष्णवी जायसवाल 14 वर्ष पुत्री दीपक जायसवाल एवं रिया शर्मा 14 वर्ष पुत्री गणेश शर्मा निवासिनी मोती घोष जिला हाबड़ा पश्चिम बंगाल बताया। पूछने पर उन दोनों युवतियों ने बताया कि हम गुरुवार को अपने घर से बिना किसी को सूचना दिए घर से बनारस में गंगा आरती देखने के लिए निकले थे लेकिन हमारी नींद लग गयी। जब नींद खुली तो हम यहाँ पहुंच चुके थे। थानाध्यक्ष जीआरपी वीरेंद्र सोनकर ने कहा कि दोनों नाबालिग को उनके परिजन से बात करके उनको जानकारी दे दी गयी है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण सरंक्षित किया गया।परिवार वालों के आने पर सुपुर्द किया जाएगा।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News