Adsense

#JaunpurLive : मताधिकार का उचित प्रयोग कर देश के विकास में अदा करें महत्वपूर्ण भूमिका: पवन



केराकत में 'मेरा वोट, मेरा अधिकार' कार्यक्रम आयोजित
 
केराकत, जौनपुर। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान हो चुके हैं। आने वाली 25 मई को छठे चरण के मतदान के लिये चुनाव आयोग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदाताओं को जिला प्रशासन द्वारा मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में केराकत क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर में खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार के अध्यक्षता में ‘‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’’ अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत पंचायत सहायकों द्वारा सुंदर एवं आकर्षण रंगोली बनाने के साथ ही नारी शक्ति चौपाल, युवा मतदाता जागरूकता चौपाल के साथ दिव्यांग मतदाता जागरूकता चौपाल का भी आयोजन किया गया। सहायक विकास अधिकारी रामकृष्ण यादव द्वारा उपस्थित सभी लोगों को पहले मतदान फिर जलपान की शपथ दिलाई गई। खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार ने महिलाओं को वोट की महता तथा वोटर कार्ड बनवाने व मतदान करने के बारे में जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को अपना वोटर कार्ड, आधार कार्ड से लिंक करने के बारे में भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं से आह्वान किया कि वे अपना वोटर कार्ड बनवाकर अपने मताधिकार का उचित प्रयोग कर देश व प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। सहायक पंचायत अधिकारी रामकृष्ण यादव ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं को वोट देने में सुविधा के लिए व्हीलचेयर के साथ ही पंचायत सहायकों की ड्यूटी मतदान केंद्र पर लगाई गई है। मतदान केंद्र की साफ सफाई हेतु 24 व 25 में को श्रमिक ड्यूटी लिखित रूप से लगाई जा चुकी है। सभी मतदान केंद्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण कर लिया गया है सभी मतदाताओं से अपील किया गया है कि निर्भीक होकर मतदान केंद्र पहुंचकर शत प्रतिशत मतदान करें। इस अवसर पर सचिव जयेश यादव, आसिफ अंसारी, सौरभ तिवारी, अमित सिंह, संजय यादव, शिवकुमार विश्वकर्मा, सतीश सरोज, पंचायत सहायक शिल्पी यादव, रिंकी मौर्या, ज्योति जयसवार, काजल विश्वकर्मा, मुस्कान गौतम, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments