शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के तुलसी उद्यान पार्क में चल रहे 5 दिवसीय समर कैंप के तीसरे दिन मंगलवार को सुबह हरे भरे माहौल में प्रतिभागी बच्चों ने योगाभ्यास के बाद क्राफ्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वहीं वाटर प्ले एक्टिविटी का भरपूर आनंद उठाया। आयोजक संगीता अग्रहरि व नीरज अग्रहरि हैं। संयोजक मुक्ता जायसवाल, स्वाती अग्रहरि, प्रीति जायसवाल, रानी अग्रहरि व प्रियंका अग्रहरि हैं। 125 बच्चों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन व प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गायत्री मंत्र व जयकारा, स्वागत विशेष ताल, हास्य आसन, वार्म अप योगा कराई गई। क्राफ्ट आर्ट प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें जूनियर ग्रुप में सार्थक अग्रहरि प्रथम और अक्षत ऊर्फ वीर कसेरा द्वितीय व तृतीय पर वेदांत जायसवाल रहे। सीनियर ग्रुप में नव्या अग्रहरि प्रथम, वंश अग्रहरि द्वितीय व कृष्णा अग्रहरि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रतिभागियों का पसंदीदा वाटर पूल प्ले में सभी ने खूब मस्ती की। अन्त में जलपान के साथ तीसरे दिन के कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर बलराम अग्रहरि अतुल जायसवाल, अमित जायसवाल, पंकज अग्रहरि, धीरज पाटिल, सीमा अग्रहरि, कुसुम जायसवाल, सपना अग्रहरि, अमिता अग्रहरि, रिया अग्रहरि, रौनक अग्रहरि, शिवम अग्रहरी, चन्दन अग्रहरि, पूजा अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News