जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 73-जौनपुर सी0बी0 बलात और 74-मछलीशहर के0 लीलावती, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की उपस्थिति में माइक्रो आब्जर्वर का रैंडमाइजेशन एनआईसी सभागार में किया गया। प्रेक्षकगण ने रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया का गहनता से निरीक्षण किया। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर माइक्रो आबजर्वर लगाए जाएंगे। उनकी देख-रेख में मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, जिला विकास अधिकारी वी.के. यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments