Adsense

#JaunpurLive : देश को तमाम आईएएस एवं आईपीएस देने वाला जिला है जौनपुर: मोदी



जौनपुर के चुनावी जनसभा में तमाम उपलब्धियों को गिना गये प्रधानमंत्री
जौनपुर। हम ईहां से जीत के लिये आश्वस्त होके जाईं न? मछलीशहर में कमल के फूल खिली न? उक्त बातें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुये कही। नगर के टीडीपीजी कालेज के मैदान पर आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि देश को तमाम आईएएस एवं आईपीएस देने वाला जिला है जौनपुर। मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई पहले अंग्रेजी में होती थी। अगर आपका बच्चा अंग्रेजी पढ़ता है तभी उसका रास्ता खुलता है। एक गरीब का बेटा कहां अंग्रेजी पढ़ेगा? क्या गरीब का बेटा इंजीनियर और डॉक्टर नहीं बनेगा? अब अपनी गांव की भाषा में पढ़कर जाएंगे तो बीएचयू में डॉक्टर और इंजीनियर बनेंगे। अब हमने हिंदी में पढ़ाई और हिंदी में परीक्षा का रास्ता खोल दिया है। ओबीसी, एससी, एसटी आदि के आरक्षण पर उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा हूं तब तक किसी को यह राजनीति नहीं करने दूंगा। ये कांग्रेस वाले एक एक्सरे मशीन लाए हैं। उससे सावधान रहने की जरूरत है। एक सप्ताह से देख रहा हूं कि उनका एक्सरे मशीन रिपेयरिंग में गया है। कांग्रेस ने कहा कि आपकी संपत्ति का एक्सरे करेंगे जो अधिक होगा, उसे छीन लेंगे। इसके पहले मंच पर उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य दिग्गज पहुंचे जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मोदी जी को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। वहीं अन्य भाजपा नेताओं ने कमल का फूल और मंदिर मॉडल देकर मोदी जी का स्वागत किया। साथ ही गदा, अंगवस्त्रम के साथ उनकी मां के साथ उनका चित्र भेंट किया। श्री मोदी ने कहा कि माफिया जमीन और घर पर कब्जा कर लेते थे। वापस आते थे तो उन्हें कुछ मिलता ही नहीं था। अब मोदी ने संतोष वाला मॉडल दिया। यूपी में भाजपा सरकार ने माफिया की कमर तोड़ दी है। पीएम-सीएम 5 साल में पूर्वांचल की तस्वीर बदलेंगे। जब मैं एक्सप्रेस वे बनाता हूं, जौनपुर वालों को फायदा होता है। काशी के एयरपोर्ट से लोगों का बड़ा लाभ है। आने वाले 5 सालों में मोदी और योगी पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाले हैं। इस अवसर पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद, मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर, खेल मंत्री गिरीश यादव, विधायक रमेश चन्द्र मिश्र, रमेश सिंह, बृजेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments