डीएम के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। कायस्थ समाज के लोगों आज राज्यपाल को संबोधित एक मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद नगर मजिस्ट्रेट को सौंप करके पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के हत्यारों की गिरफ्तारी एवं मुआवजा की मांग किया। ज्ञात हो कि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के शबराहद गांव निवासी आशुतोष श्रीवास्तव पत्रकार व भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इससे मर्माहत कायस्थ समाज के लोगों ने राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक मांग पत्र जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि आशुतोष के परिवार को नौकरी, बच्चों की पढ़ाई फ्री करने व परिवार वालों को भरण पोषण हेतु 50 लाख रुपया सरकार से दिलाया जाय। साथ ही हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाय। ज्ञापन देने वालों में संजय अस्थाना, श्याम रतन श्रीवास्तव, दयाल शरण श्रीवास्तव, विपिनेश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, डा संजय श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव सहित तमाम कायस्थ बंधु उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News