#JaunpurLive : श्रेष्ठा परीक्षा में 15 बच्चों को मिली सफलता

जौनपुर। सुइथाकला विकास खण्ड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर कला के 7 कम्पोजिट विद्यालय डीह अशरफाबाद के 6 तथा कम्पोजिट विद्यालय सवायन एवं कुसिया बहार के 1-1 बच्चों ने श्रेष्ठा परीक्षा में सफलता हासिल किया। बच्चों की सफलता पर अभिभावकों ने हर्ष प्रकट करते हुए गुरूजनों के प्रति आभार व्यक्त किया है। बता दें कि भारत सरकार द्वारा अनुसूचित, शोषित एवं वंचित वर्ग के कुल 3000 बच्चों को निजी सुविधायुक्त विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा में सफल बच्चों को इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा ख्यातिप्राप्त निजी विद्यालयों मे दी जाती है जिसका पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करती है। श्रेष्ठा परीक्षा परिणाम घोषित होने पर डीह अशरफाबाद विद्यालय में अध्ययनरत रिया, अमित, भूमिका, अंशिका, अभिषेक, अंजली, आंशू तथा डीह अशरफाबाद में विभा, हर्षिता, डिम्पल, मानसी, शिवांगी, नन्दनी एवं सवायन से शिवानी और कुसिया बहार से मोहन को सफलता मिली है। बच्चों की सफलता पर हर्ष प्रकट करते हुए चारों विद्यालय के प्रधानाध्यापक क्रमशः सतीश सिंह, दुष्यन्त मिश्र, रमेश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद ने विद्यालय के शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस बात खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने विद्यालय की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। वहीं विद्यालय में बच्चों की सफलता पर क्षेत्रीय प्रबुद्धजन एवं स्थानीय लोगों ने हर्ष प्रकट करते हुए विद्यालय परिवार को बधाई दिया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534