अंशिका बनीं जौनपुर अचीवर—2024
जौनपुर। नगर के मियांपुर में संचालित साइबर इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी परिसर में जौनपुर अचीवर 2024 की सेकंड राउंड प्रतियोगिता हुई जिसमें विभिन्न राउंड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए अंशिका मौर्य ने जौनपुर अचीवर 2024 का खिताब जीत लिया। बीते 26 मई को आयोजित प्रथम राउंड से क्वालीफाई करके 4 विद्यालय तथा जौनपुर ए टीम ने सेकंड राउंड के लिये प्रतिभाग किया था। मुख्य अतिथि पूर्व जेलर एनएन पाठक ने कहा कि वर्तमान समय स्किल एवं प्रतियोगिता का है। इसके लिये व्यक्ति को पढ़ा से ज्यादा गढ़ा होना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि आयकर विभाग में कार्यरत आरिफ़ अंसारी ने कहा कि बच्चों को प्रतियोगिता के दौर में जागरूक रहना चाहिए। पूरे विश्व और ब्रम्हांड की जानकारी के साथ ही अपने गांव, मोहल्ले, शहर, जिले की भी जानकारी रखनी चाहिये। कार्यक्रम संयोजक राजीव पाठक ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष करवाई जाती रही है किंतु बच्चों सहित विद्यालयों की मांग पर अब वर्ष में दो बार होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को जितने भी अंक प्राप्त हुए हैं, उन्हें कम्प्यूटर कोर्स एडीसीएजी वन एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की कोर्स में प्रवेश लेने पर उतने ही प्रतिशत फीस की छूट भी दी जा रही है। द्वितीय राउंड में जनहित इंटर कॉलेज से प्रियांशी, श्री बलराम यादव इंटर कॉलेज से प्रेयश सिंह, मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज से रिया पटेल, टीडीपीजी कॉलेज से तनु सिंह व जौनपुर ए टीम से अंशिका मौर्य ने प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंगल चौहान, अनुज पटेल, करिश्मा गौड़ समेत तमाम लोगों का सहयोग रहा।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News