#JaunpurLive : जुलाई तक पूर्ण हो बदलापुर बस स्टेशन का काम



डीएम ने की 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से ऊपर लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में यूपी सिडको के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन बस स्टेशन बदलापुर को जुलाई 2024 तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास निर्माण संबंधी जो कार्य पूर्ण हो गया है उसे हैंडओवर करने के लिए निर्देशित किया। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को जिला शिक्षा और प्रशिक्षण केंद्र के सुंदरीकरण और निर्माण कार्य को 30 जून तक पूर्ण करने को कहा। राजकीय आईटीआई कालेज शाहगंज का कार्य नवम्बर 2023 तक पूर्ण कराना था, लेकिन पूरा नहीं कराया जा सका जिस पर ठेकेदार के ऊपर की गई कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट मांगी। उन्होंने सिद्दीकपुर स्टेडियम में निर्माणाधीन स्वीमिंगपूल सिंथेटिक रैम्प सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का रिवाइज स्टीमेट देने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं की फोटोग्राफ्स सहित पत्रावली तैयार करें। सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि कुत्तुपुर और जगदीशपुर के आगे वाली क्रासिंग के ओवर ब्रीज डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा जाए। शकरमंडी से कुत्तूपुर मार्ग को एक सप्ताह के भीतर ठीक कराने के निर्देश एक्सईएन जलनिगम सचिन सिंह को दिया।
जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित जमीनी विवादों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यक्तिगत रूचि लेते हुए विवादों को समाप्त कराएं। जमीन की अनुपलब्धता के सन्दर्भ में आरईएस एसईएन जलनिगम जलनिगम ग्रामीण पीडब्ल्यूडी तथा डीपीएम सेतु निगम द्वारा भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी समस्या के संदर्भ में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से समन्वय करते हुए समस्या के निस्तारण कराने का निर्देश दिया। कहा कि जमीन संबंधी विवाद के कारण कार्य में रूकावट न आने पाये। इस अवसर पर सीडीओ साईं तेजा सीलम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरुण कुमार यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534