#JaunpurLive : राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन टीम ने एनसीसी कैडेटों को दिया प्रशिक्षण



मड़ियाहूं,जौनपुर। 98 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर करनाल निकेत सिंह नेगी व ऑफिसर करनल मनजीत के निर्देशन में मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के परिसर में संचालित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत जनपद की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टीम ने कैडेटों को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। प्राकृतिक आपदाओं यथा भूकम्प, बाढ़ अथवा युद्ध के समय नागरिकों की रक्षा के लिये आवश्यक कदम क्या होने चाहिये, आपदा के समय नागरिकों की रक्षा कैसे की जा सकती है आदि के बारे में बताया गया। आपदा प्रबंधन के प्रभारी इंस्पेक्टर उपाध्याय ने गर्ल्स एवं बॉयज सभी कैडेट को बारीकी से प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम में मेजर आरपी सिंह, कैप्टन शिव शंकर मिश्रा, कैप्टन एसके पाठक, कैप्टन सुनील कुमार, पुष्कर दुबे, सूबेदार मेजर विजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534