जौनपुर। नगर के शाहगंज रोड स्थित हरखपुर से ईशापुर जाने वाली सड़क पर बीच रास्ते में नगर पालिका ट्यूबवेल के पास घरों का गंदा पानी सड़क पर बहने से मोहल्लेवासियों व राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका कर्मचारियों की लापरवाही व नाली का साफ सफाई न होने के कारण नाली के जाम हो जाने से आये दिन घरों का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले के सभासद का लोगों की परेशानियों से कोई मतलब नहीं। ऐसे में लोगों ने नगर पालिका परिषद का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।
0 Comments