सरस्वती शिशु मन्दिर में हुआ आयोजन
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पुराना चौक मोहल्ला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आरएसएस के सह जिला प्रचारक सूरज जी द्वारा बच्चों को नियुद्ध का अभ्यास कराया गया। जिसमें बच्चो को नासिका प्रहार, सूर्य चक्र, कर्ण पुट, कर्ण मूर, ब्राह्मी, मुष्टि प्रहार सहित अन्य प्रकार से आत्म सुरक्षा का अभ्यास कराया। बहन स्वाती ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम की व्यवस्था महामंत्री नीलू अग्रहरी, ममता जायसवाल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष धीरज पाटिल, प्रियंका अग्रहरि, अर्पिता दुबे, अनुपमा मोदनवाल, सान्या मोदनवाल, रानी अग्रहरी, लक्ष्मी अग्रहरि, रजनी जायसवाल, नैन्सी जायसवाल, प्रियांशी जायसवाल आदि सहयोगी उपस्थित रहे। अतिथि के रूप में खंड कार्यवाह सोंधी अखिलेश चंद्र मिश्रा, राम पलट अग्रहरी, नगर संघ संचालक दिलीप अग्रहरी, सह संघ संचालक श्रीराम अग्रहरि, योग गुरु वीरेंद्र वीरू, नीरज अग्रहरी, पंकज अग्रहरी आदि मौजूद रहे।
0 Comments