जौनपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में आयोजित 35वीं ऑल इंडिया कांग्रेस ऑफ जूलॉजी के तत्वावधान में जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया एवं प्राणि विज्ञान विभाग, गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में आयोजित अन्तराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में तिलकधारी महाविद्यालय प्राणी विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. आशुतोष मिश्रा को कांग्रेस ऑफ़ जूलॉजिकल मेडल से सम्मानित किया गया। डॉ. मिश्र को यह पुरस्कार प्राणि विज्ञान में किये गये नवाचार के लिए जेडएसआई के अध्यक्ष, प्राणि विज्ञान सशक्त हस्ताक्षर प्रोफेसर बीएन पांडेय एवं निदेशक शीत जल मत्स्यकि अनुसंधान निदेशालय उत्तराखंड प्रोफेसर पीएन पांडेय द्वारा प्रदान किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर प्राणी विज्ञान विभाग के शोध छात्र पंकज कुमार मिश्रा ने अपना ओरल पेपर प्रस्तुतिकरण किया। सम्मेलन के संयोजक प्रो. सीमा राय ने बताया कि प्राणी विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश एवं विदेश के वैज्ञानिक, शोध छात्र सहभागी है। सम्मलेन का उद्देश्य शोध एवं शोध के क्षेत्र में नित नये नवाचार के माध्यम से समाज में प्रचारित और प्रसारित करके वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना है। सम्मेलन में तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर के प्राणी विज्ञान विभाग के प्राणी वैज्ञानिक डॉ. देवब्रत मिश्र ने जैव विविधता पर आमंत्रित वक्ता के रूप में अपने संबोधन में कहा कि आज हमारी प्रजातियां चाहे जंतु हो या वनस्पति विलुप्त होने के कगार पर है। हमें उन्हें बचाने की आवश्यकता है जिससे हम आने वाले संकट से सुरक्षित रहें। युवा वैज्ञानिकों और शोध छात्रों को इस तरह के सम्मेलनों से नवाचार सीखने के अच्छे अवसर मिलते रहेंगे। शोध छात्रों के लिये जेडएसआई ने कई प्रतियोगी कार्यक्रम भी आयोजित किये जो उनके शोध में प्रोत्साहन का कार्य करेगा। डॉ. आशुतोष मिश्र को कांग्रेस ऑफ जूलॉजी मेडल से सम्मानित होने पर विभागाध्यक्ष प्रो. वीके त्रिपाठी, डॉ. एसके सिंह वत्स, डॉ. आरसी गुप्ता, डॉ. दिलीप सिंह, डॉ. कुसुमलता आदि ने अपनी शुभकामनायें दी।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News