जौनपुर। मछलीशहर ईदगाह कमेटी ने ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज को लेकर तहसीलदार मछलीशहर अजीत कुमार और ईओ को नमाज सकुशल संपन्न कराने का ज्ञापन दिया। तहसीलदार ने आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही सारी व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी। ईदगाह कमेटी के सदर नुरूज्जमा ने बताया कि ईदगाह में ईद-उल अजहा की नमाज की तैयारी का काम कमेटी के द्वारा किया जा रहा है। जल्द ही मैदान की सफाई का कार्य पूरा हो जाएगा। ईदगाह सेक्रेट्री ने बताया कि शहरे इमाम और ईदगाह कमेटी ने यह फैसला लिया है कि ईदगाह पर बकरीद की नमाज सुबह 7 बजे अदा की जाएगी, जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। ज्ञापन देते समय सदर नुरूज्जमा सेक्रेटरी, मोतवल्ली, इरशाद अहमद, फैजान अहमद खजांची, सभासद फराज सिद्दीकी, समाजसेवी अजमत राइन, शेखू मास्टर, फहद फारूकी, नेहाल अहमद, दानिश रजा, इश्तियाक अहमद एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News